उदयपुर. उदयपुर में शिल्पग्राम की शुरुवात हो गई है. ‘रिदम ऑफ इंडिया’ और ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ कार्यक्रमों ने दर्शकों को भारतीय लोक संस्कृति और संगीत की अनूठी विरासत से रूबरू कराया. लोक वाद्य यंत्रों और पारंपरिक नृत्यों का यह अद्वितीय संगम भारतीय विविधता का जश्न मना रहा है. पहला कार्यक्रम ‘रिदम ऑफ इंडिया’ लोक वाद्यों की धुनों के साथ शुरू हुआ….