roommate syndrome in Marriage: भले ही आपके बीच कभी लड़ाइयां न होती हों, लेकिन आपके रिश्ते में अगर प्रेम, इमोशनल बॉन्डिंग, इमोशनल इंटीमेसी, पैशन का अभाव है तो यह आपके रिश्ते को तेजी से कमजोर करने लगता है और आप एक ही छत के नीचे लवबर्ड नहीं, रूममेट की तरह जीने लगते हैं. इसे साइकोलॉजिकल टर्म में रूममेट सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है.