पसीना होना सामान्य बात है मगर गर्मियों में ये पसीना शर्मिंदगी की वजह बन जाता है। दरअसल जब पसीने में शरीर पर जमा बैक्टीरिया मिक्स हो जाते हैं तो उनमे तेज गंध उत्पन्न होने लगती है। ऑफिस से लेकर भीड़भाड़ वाली जगह पर अक्सर पसीने की तेज गंध शर्मिंदा कर देती है। ऐसे में डियोडरेंट एवं परफ्यूम भी पूरी तरह से प्रभाव नहीं दिखाते तथा कुछ घंटों पश्चात्…