आज के वक़्त में जब किसी को किसी प्रश्न का जवाब ढूंढना होता है तो वह तुरंत गूगल का उपयोग करता है। इसीलिए जब कोई व्यक्ति किसी सवाल का उत्तर बहुत तेजी से देता है तो यह बोला जाता है कि उसका दिमाग गूगल के जैसे ही देता है। लेकिन, झारखंड में एक बच्चा ऐसा है जिसका दिमाग सच में गूगल की तरह ही है। इस बच्चे की उम्र महज 20 माह है और इसकी याददाश्त बहुत ही तेज है।