भारत की जमीन में आज कई राज दबे हुए है, और ये राज आज भी उतने कि अनसुलझे है जितने पहले हुआ करते थे. हैरानी वाली बात तो ये है कि ये रहस्य ऐसे है जिन्हे जितना भी सुलझाने की कोशिश की जाए लेकिन ये उतने ही उलझ जाते है, ऐसा ही एक राज राजस्थान के जैसलमेर से लगभग 35 किलोमीटर दूर बसे कुलधरा में भी दफन है, जो कि एक नहीं दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि 200 सालों से वीरान पड़ा…