अगर आपको एक शब्द का चुनाव करना पड़े कि 2020 में सबसे ज्यादा किसको सर्च किया गया, तो कौनसा शब्द होगा? अंग्रेजी भाषा की अमेरिकी ऑनलाइन डिक्शनरी Merriam-Webster ने वैश्विक महामारी को 2020 में अपना वर्ड ऑफ दि ईयर करार दिया है. उसके मुताबिक, 2020 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से ‘Pandemic’ साल का शब्द बना.
सबसे ज्यादा ‘महामारी’ शब्द को लोगों ने सर्च किया