बोटाद: संतों की भूमि सौराष्ट्र में कई तीर्थस्थल हैं. आज हम बात करेंगे बोटाद के मोगल माताजी मंदिर की. बोटाद से पालीयाड के रास्ते में तारघरा नाम का एक गांव है. यहां स्थित मोगल धाम आज भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है. तारघरा गांव की दक्षिणाबा को माताजी में अटूट श्रद्धा थी. वे वर्षों से मोगल माताजी की पूजा और सेवा करती आ रही थीं. समय के साथ बड़ी…