मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण इलाके काटोल से एक दर्दनाक ख़बर सामने आ रही है, यहां एक 5 साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच के खा लिया और जख्मी बालक की मौत हो गई. ये घटना आज सुबह की है जब पांच साल के विराज राजू जयवार सुबह छह बजे के दरमियान अपने बडी बहन के साथ घूमने (मॉर्निंग वाक) के लिए गया था, इसी दौरान आवारा कुत्तों…