कोटा. राजस्थान पुलिस में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चला रहा है. एक तरफ एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कर वर्दी हथियाने वाले ट्रेनी थानेदारों को धड़ाधड़ सस्पेंड किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोटा के गुमानपुरा थाने में पुलिसकर्मी ही आपस में जबर्दस्त तरीके से भिड़ पड़े. यह भिड़ंत भी इस कदर हुई कि एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसवाले का सिर में हथौड़ा दे मारा….