आजकल हर कोई अपने फोन में लॉक लगा कर रखता है. चाहे पैटर्न हो, पिन हो, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड, फोन लॉक करने से किसी के ताक-झांक करने का डर नहीं रहता. मगर कई बार हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं, जिसके बाद परेशान हो जाते हैं कि अब यह फोन कैसे खुलेगा. तो बता दें कि इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं…