नई दिल्ली. आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने पिछले महीने ही 16वीं पीढ़ी का फोन भारत में लांच किया था और उसकी अपार सफलता को देखते हुए अब आईपैड भी लांच किया है. कंपनी ने बुधवार को बताया कि नया आईपैड मिनी (iPad Mini) जो A17 प्रोचिप से लैस है, भारत में भी लांच कर दिया गया है. यह ऐपल इंटेलीजेंस पर चलने वाला डिवाइस है, जो एआई फीचर से भी लैस होगा. कंपनी का दावा है कि इस…