वीवो (Vivo) ने आखिरकार अपना नया दमदार स्मार्टफोन वीवो V19 (Vivo V19) लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात इसमें मौजूद डुअल पंच होल (Dual punch hole selfie) सेल्फी कैमरा, क्वाड रियर कैमरा और दमदार बैटरी है. वीवो V19 को दो स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में पेश किया है. कंपनी ने 8GB+128GB वेरिएंट 27,990 रुपये और दूसरे वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत 31,990 रुपये…