मेलबर्न: भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत रही। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मैच पिंक बॉल से होगा, और दोनों टीमें तैयारी में जुटी हैं।