टूर्नामेंट में कप्तान मनन वोहरा ने दूसरा शतक जड़कर टीम के लिये मजबूत स्कोर की नींव रखी। 117 गेंदों पर मनन ने तीन छक्के और पांच चौके की मदद से 101 रन बनाये जबकि नाबाद अंकित कौशिक (59) और अमृत लुबाना (58) ने मनन को बखूबी साथ देते हुए निरधारित पचास ओवर्स में 315/4 रन बनाए। शिवम भांबरी ने भी 44 रन जोड़े।