Facebook Shares Biggest Fall: 18 का होते ही फेसबुक को हुआ 18 लाख करोड़ का नुकसान, शेयरों में आई 27 फीसदी की गिरावट – Facebook lost rs. 18 lakh crore at its 18th anniversary, shares fall 27 percent
नई दिल्ली: फेसबुक को आज के वक्त में कौन नहीं जानता। यह कितना लोकप्रिय है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया भर में फेसबुक के रोजाना एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 193 करोड़ हैं। शुक्रवार, 4 फरवरी को ही फेसबुक 18 साल का हुआ (Facebook turns 18) है, जिसकी शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुई थी। जब से फेसबुक की शुरुआत हुई है, इसके यूजर्स तेजी से बढ़ते ही गए हैं, लेकिन…