FD Rates in India: बैंक FD (Fixed Deposit) आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला विकल्प है। इसकी वजह है इसमें निवेश व विदड्रॉअल की आसानी और काफी हद तक सुरक्षित होना। भले ही मौजूदा वक्त में एफडी पर ब्याज दरें घटकर काफी कम हो गई हैं लेकिन फिर भी यह पॉपुलर है। बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी कराई जा सकती है। यह ग्राहक पर है कि वह अपने शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म…