Gajanan Madhav Muktibodh Hindi Poems: 13 नवंबर 1917 को मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में श्योपुर में जन्मे गजानन माधव मुक्तिबोध को प्रगतिशील कविता और नयी कविता के बीच का सेतु कहा जाता है. उनकी कविताओं में इतने नायाब बिंब होते हैं कि जितनी बार पढ़ी जाए, कोई न कोई नया अर्थ खुलता जाता है. आपको बता दें कि उनके पिता पुलिस में अधिकारी थे, तो बचपन बड़े ही ठाठ में बीता लेकिन बाद का…