भारत में एक पहाड़ी है, जहां नीचे की ओर लुढ़कने के बजाय, चीजें ऊपर की ओर जाती हैं. जी हां, लद्दाख (Ladakh) में एक ऐसी पहाड़ी है जिसे मैग्नेटिक हिल (Magnetic Hill) कहा जाता है. लेह-कारगिल राजमार्ग पर लेह (Leh) शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सड़क का एक छोटा सा खिंचाव है जो गुरुत्वाकर्षण (Gravity) की घटना को परिभाषित करता है. इसका कारण…