श्री राम का जन्म
राम चरित मानस के बाल कांड में एक चौपाई के माध्यम से श्री राम के जन्म के समय का उल्लेख कुछ इस तरह किया गया है :-
नौमी तिथि मधु मास पुनीता। सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता॥
मध्यदिवस अति सीत न घामा। पावन काल लोक बिश्रामा॥
इसका भावार्थ है कि पवित्र चैत्र का महीना था, नवमी तिथि थी। शुक्ल पक्ष और भगवान का प्रिय अभिजित मुहूर्त था। दोपहर…