आज भी हम जब सोशल मीडिया ओपन करते है, हमे कुछ न कुछ ऐसी चीज देखने के लिए मिल ही जाती है, जिसे देखने के बाद आंख ठहर जाती है, वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग भी है, जो अपनी लाइफ से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बातें भी की है. ऐसी ही एक महिला ब्राजील की रहने वाली रवेना हैनीली (Ravena Hanniely) हैं, जो 23 वर्ष की हैं. रवेना ने बहुत ही ज्यादा कम आयु में ही अपनी वर्जिनिटी खो…