कल्पना कीजिए कि आपका नाम इतना लंबा हो कि उसे पूरा पढ़ने में ही कई मिनट लग जाए! यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन एक व्यक्ति ऐसा था जिसका नाम 700 से अधिक अक्षरों का था। हां, आपने सही पढ़ा! यह व्यक्ति थे ह्यूबर्ट ब्लेन वोल्फस्चलेगेलस्टीनहॉसेनबर्गरडॉर्फ सीनियर, जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे नाम के रूप में दर्ज है।
कौन थे…