हाइलाइट्स
बिना किसी शर्तों के प्यार करना प्योर लव की निशानी है.
यह रिश्तों की नींंव को मजबूत बनाने का काम करता है.
What Is Unconditional Love: अनकंडीशनल लव, या सीधे शब्दों में कहें तो बिना किसी बंधन या शर्तों के प्यार. यह वह प्यार है जिसका इजहार आप खुल कर करते हैं. इसके बदले कोई आपके लिए क्या किया या क्या नहीं किया, ये बातें आपके प्यार को प्रभावित नहीं करती….