अधिकतर रिलेशनशिप में प्यार से शुरू होते हैं और तकरार होने पर खत्म हो जाते हैं. तकरार तभी होती है जब कपल अपने बीच ईगो लेकर आते हैं. रिश्ता टूटने की सबसे बड़ी वजह इज्जत ना करना और कम्यूनिकेशन का ना होना होता है. हर कपल को एक-दूसरे को ग्रैटिट्यूड जाहिर करना चाहिए क्योंकि दुनिया में करोड़ों लोग हैं लेकिन पार्टनर के तौर पर उन्होंने आपको चुना है….