बारां. राजस्थान के बारां (Baran) के अंता कृषि विज्ञान केंद्र में लौकी (Bottle Gourd) की एक विशेष किस्म तैयार की गई है. इस किस्म की एक अकेली लौकी ही करीब 50 लोगों का पेट भर सकती है. यह अगर घर में एक बार आ जाए तो हफ्तों तक पर्याप्त है. यही नहीं यह लौकी इतनी बड़ी है कि साधारण रेस्टोरेंट का एक दिन का काम चला सकती है. इस लौकी की साइज देखकर हर कोई अचंभित है. इस लौकी की…