नई दिल्ली: “यदि मैं सोचूं…मैंने कई हाई प्रोफाइल देखे हैं तो सुब्रतो रॉय सहारा जो है उसको जेल के अंदर सारी फैसिलिटी दी गई है.’ ‘फैसिलिटी’ शब्द को समझाते हुए दिल्ली की VVIP समझे जाने वाले तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट रहे सुनील गुप्ता ने इस बारें में बोला है कि सुब्रत रॉय के सेल दिन में 2 – 3 बार एयर होस्टेट आ जाती थी. और उनके साथ घंटों तक रहा करती थी.
पूर्व…