नई दिल्ली. ओलिवियर गिरौड (Olivier Giroud) अगर शनिवार को विश्व कप फुटबॉल में डेनमार्क के खिलाफ गोल दागने में सफल रहे तो वह थियरी हेनरी को पछाड़कर 52 गोल के साथ फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. टीम यहां के स्टेडियम 974 में डेनमार्क के खिलाफ जीत दर्ज कर के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. शनिवार को इस ग्रुप में अगर…